प्रचार थमने से पहले भाजपा के जुलूस से भगवामय हुआ बैरिया

विधायक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकला भाजपा प्रत्याशी शान्ति देवी के समर्थन में जुलूस

बैरिया (बलिया)। नव सृजित नगर पंचायत बैरिया में हो रहे चुनाव का प्रचार थमने से पांच घण्टे पहले जुलूस निकाला. विधायक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी के साथ जन सैलाब उमड़ पड़ा. भगवा पगड़ी धारियों से बैरिया का वातावरण भगवामय दिखा.
भाजपा प्रत्याशी शान्ति देवी के आवास पर स्थित मन्दिरों में पूजा पाठ कर जुलूस चिरैयामोड़ होते हुए मुख्य रास्ते से बैरिया कस्बे की ओर ज्यों ज्यों बढ़ता गया, जुलूस की भीड़ बढ़ती गयी. बैरिया तिराहे पर जुलूस अपने पूरे शबाब पर पहुंच शहीद स्मारक व बीबीटोला तक गया. जुलूस में सैकड़ो की तादात में महिलाएं भी थी.
जुलूस की भीड को देख भाजपा कार्यकर्ता अप्रत्याशित उत्साह में थे.


जुलूस में मंटन के युवा साथियों की लम्बी कतार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकले विशाल जुलूस में मंटन वर्मा के नौजवान साथियों भीड़ काफी लम्बी व जोशो खरोश मे चल रहे थे. गत पांच वर्षों से शिवकुमार मंटन वर्मा युवाओं में खास तौर से उभर कर सामने आए है. यह पूर्व प्रधान स्व शिवदयाल वर्मा व भाजपा प्रत्याशी शान्ति देवी के पुत्र है. इनके साथ चार पांच सौ युवाओं का समूह है.


जुलूस में उमड़ी भीड़ को देख उत्साहित भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जीत तो हमारी सुनिश्चित है. अब जिले व प्रदेश मे रिकार्ड मतों के अन्तर से जीत दर्ज करना है.

http://https://youtu.be/qQx3poeZscI

जुलूस मे भाजपा के जिला मंत्री जयप्रकाश साहू, मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय, डब्लू सिंह, बड़क सिंह सहित बैरिया नगर पंचायत क्षेत्र के लगभग हर समुदाय के हजारो लोग शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’