होली से पहले सिकंदरपुर में मच्छरों की ‘रंगबाजी’

सिकंदरपुर (बलिया)। मौसम परिवर्तन के साथ ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. रात हो या दिन हर समय लोग मच्छरों का डंक झेल रहे हैं, जिसकी वजह से डेंगू के साथ ही अन्य खतरनाक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल हो गई है.

बचाव के नाम पर विभागीय अधिकारी कोरी बयानबाजी कर रहे हैं. शासन द्वारा आवाम की सेहत की सुरक्षा के लिए मुहैया कराई जा रही सुविधाएं जिम्मेदारों की उदासीनता से धरातल पर खरी नहीं उतर पा रही है. नगर क्षेत्र में मच्छरों के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. रोकथाम के दावे कागजी साबित हो रहे हैं. कस्बे से लेकर गांवों तक प्रशासन द्वारा अभी तक बचाव शुरू नहीं किए जा सके हैं. नगर पंचायत द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नागरिकों का कहना है कि पहले विभाग द्वारा दवा का छिड़काव कराया जाता था, पर अब वैसा नहीं हो रहा है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE