जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से संबद्ध 37 महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम स्काउट गाइड एवं योगा प्रशिक्षण अनिवार्य

बलिया. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 37 महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 में बी०एड० पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं. इनमें से 07 महाविद्यालयों में बी०एड० चतुर्थ सेमेस्टर अनिवार्य पाठ्यक्रम स्काउट/गाइड एवं योगा प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिये पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहा है.

 

वर्तमान में गोपाल जी पी०जी० कॉलेज, रेवती, दूजा देवी पी०जी० कॉलेज, रजौली, सहतवार, कुबेर महाविद्यालय, भीमपुरा, डॉ० राम मनोहर लोहिया सूबेदार पी०जी० कॉलेज, हबसापुर, जमुना राम मेमोरियल पी०जी० कॉलेज, मानपुर, जमुना राम पी०जी० कॉलेज, चितबड़ागांव तथा शिवराज स्मारक पी०जी० कॉलेज, रामपुर रसड़ा में प्रशिक्षण कार्य चल रहा है. सभी 37 बी०एड० महाविद्यालयों में प्रशिक्षण 20 अप्रैल, 2022 तक पूर्ण कराया जाना है. योग एवं स्काउट/गाइड प्रशिक्षकों के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को योग प्रशिक्षण के लिये विश्वविद्यालय से तथा स्काउट/गाइड प्रशिक्षण के लिये भारत स्काउट एवं गाइड संस्था द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जाएगा.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE