

सुखपुरा (बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में लगभग बीते आठ दिन से लोगों को नगदी भुगतान नहीं मिल पा रहा है. आक्रोशित ग्राहक इसके चलते बलिया सिकन्दरपुर मार्ग को जाम भी किए, लेकिन आंदोलनकारियों के संगठित न होने की वजह से से पुलिस ने कुछ ही देर में जाम खुलवा दिया.
इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में एसबीआई ग्राहक चौथे दिन भी खाली हाथ लौटे
बताते चले कि एसबीआई में पैसा न आने से क्षेत्र में आर्थिक इमरजेंसी जैसा हालत बनता जा रहा हैं. आठ दिन से लोगों को नगद भुगतान नहीं मिल रहा है. इससे लोगो का काफी काम प्रभावित हो रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि भुगतान के लिए आम जनमानस परेशानी में जीवन यापन कर रहा है. अभी तक किसी भी दल के नेता या समाजसेवी जनता की परेशानी समझने के लिए बैंक नही पहुंचा. जनता परेशान हाल है. बलिया सिकन्दरपुर मार्ग को जाम तो करती हैं, लेकिन पुलिस को देखकर तुरन्त जाम हटा लिया जाता है. थानेदार के अलावे बैंक ग्राहकों के बीच न तो कोई बैंक अधिकारी आता है न ही शासन का कोई अधिकारी. लोगों कि माने तो अब अगर हालत नहीं सुधरा तो वे लोग व्यापक जाम लगाएंगे.

सुखपुरा की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें