पुरानी रंजिश में मार पीट, काउंटर से दस हजार रूपए भी निकाले

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव में बुधवार की शाम 7 बजे एक क्लिनिक से युवकों ने चिकित्सक समेत परिजनों को घायल कर काउंटर से दस हजार रूपये निकाल कर चलते बने. इस घटना में चिकित्सक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. सूचना पर पुलिस पहुंचती तबतक युवक भाग निकले.

छितौनी स्थित जनता दांत घर में डॉ पीएन यादव एवं उनकी पुत्र वधु सविता यादव दन्त चिकित्सा का कार्य करती है. डॉ पीएन यादव ने कोतवाली में दिये तहरीर में आरोप लगाया की मेरे गैर मौजूदगी में बुधवार की सांय 7 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही तीन युवक मेरे पुत्र वधु सविता देवी पत्नी स्व. शमशेर, धर्मबीर 25 पुत्र शमशेर व शाहिल पुत्र स्व. तारकेश्वर को मारपीट कर काउन्टर से दस हजार रूपये निकाल लिये. तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE