ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी इलाका हर जगह लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान-अरुणेश कुमार पाठक

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के नगवा निवासी पूर्व सैनिक अरुणेश कुमार पाठक ने लखनऊ में सपा कार्यालय पर पार्टी अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. शनिवार के दिन वापस आने पर उनके पैतृक गांव नगवां में ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें माल्यार्पण कर उनके राजनीतिक उज्जवल भविष्य की कामना की.

रिटायर्ड फौजी ने कहा कि वर्तमान समय में देश तथा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है.  ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी इलाका हर जगह लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं. किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों को सिलेंडर तो मुहैया करा दिया गया लेकिन सिलेंडर का दाम इतना बढ़ा दिया गया कि उसका रिफिल करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. इस डबल इंजन की सरकार ने महंगाई को आसमान पर पहुंचा दिया. इसमें आम जनता का गुजर-बसर करना काफी मुश्किल हो रहा है. कहा कि प्रदेश में रोजगार और खुशहाली के लिए एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में बनेगी जिसमें सर्व समाज का कल्याण होगा. इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव नितेश पाठक, रमन पाठक, विजयशंकर पाठक, हैप्पी खरवार, मुन्ना साह, सुरेश पाठक, गंगाफल यादव, राजाराम प्रसाद, मुन्ना राम, शंभूनाथ साहनी आदि लोग रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’