बीडीओ व सप्लाई इंस्पेक्टर ने ली कोटेदार व ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक

हल्दी,बलिया.विकास खण्ड बेलहरी के ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार के दिन खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी कोटेदारों व ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक की गयी.
बैठक में बीडीओ द्वारा समस्त गाँवो के ग्राम विकास अधिकारीयो को निर्देशित किया गया कि जो लाभार्थी छः माह से राशन नही ले रहे है तथा जो लाभार्थी पात्र नही है उनके नाम का राशन कार्ड निरस्त कर पात्र लोगों से आवेदन कराया जाय.

जिस पर सभी कोटेदार व सचिवों ने सर्व सहमति से स्वीकार किया.इस मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश मिश्र,बलिया तहसील अध्यक्ष रेपुरा कोटेदार दिनेश राय,बेलहरी कोटेदार संघ अध्यक्ष अनिल तिवारी,जीतू यादव,अनिरुद्ध उपाध्याय, सोनू कुँवर, ललन प्रसाद,धनजी सिंह सहित कई कोटेदार उपस्थित रहे.
रिपोर्टर:-आरके

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE