बेसिक शिक्षक संघ की बैठक में सालाना जलसे की रणनीति पर चर्चा

सिकन्दरपुर (बलिया)। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ बलिया की एक बैठक क्षेत्र के जगन्नाथ चौधरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरी के प्रांगण में हुई. इसमें टाउन हाल (बापू भवन) बलिया में 21 दिसंबर के संघ का आयोजित 9वां वार्षिक जिला सम्मेलन की सफलता हेतु तैयारियों के बारे में चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया गया.

जिला महामंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि सम्मेलन में पुरानी पेंशन सुविधा बहाल करने, माध्यमिक विद्यालयों की भांति जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए प्रोन्नत वेतनमान लागू करने, मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अनुदानित करने, परिचारकों के लिए ग्रेच्युटी की सुविधा लागू करने जैसी मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. यह भी बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सम्मेलन के दिन विशेष अवकाश घोषित किया है. इस मौके पर दिनेश यादव, अफताब अहमद, राजेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश शुक्ल, रविंदर सिंह, अशोक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’