सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग के नई बस्ती चट्टी के समीप कमांडर जीप ट्रक के पीछे टकरा गई. जिससे उस पर सवार केशरी देवी (55) पत्नी रामजी राजभर की मौत हो गई, जबकि महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सोमवार को दोपहर में ट्रक-बस व कमांडर जीप सिकंदरपुर से मनियर जा रही थी. ट्रक आगे और उसके पीछे बस व जीप चल रही थी. तीनों जैसे ही नई बस्ती चट्टी के समीप पहुंचे कि चालक जीप को तेजी से आगे निकालना चाहा. इसमें जीप तेजी से बस के आगे निकल ट्रक के पीछे टकराकर पलट गई, जिससे उसमे बैठी मनियर थाना क्षेत्र के पीलुई निवासी केशरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति रामजी राजभर (70), पुत्री ललिता देवी (37), अवधेश राजभर (34 ) निवासी बेलाऊ थाना सहतवार, विनोद तिवारी (38) उत्तरी टोला बांसडीह व मनोज तिवारी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना होते ही घायलों में कोहराम मच गया, जबकि वह जुटे लोगों ने सभी को सड़क से हटा किनारे किया. उसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अतुल कुमार राय ने लाश को थाना और घायलों को सीएचसी सिकंदरपुर भिजवाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद ललिता व रामजी को डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.