बैरिया – फरियादियों व अधिकारियों का आना जाना लगा रहा

नहीं आये जिलाधिकारी, लौटते नजर आये फरियादी अधिकारी

बैरिया (बलिया)। स्थानीय तहसील के सभागार में मंगलवार को मुख्य तहसील दिवस का आयोजन हुआ. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी का आगमन नहीं हो पाया. ऐसे में तहसील दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने की. जिलाधिकारी के अध्यक्षता वाले तहसील दिवस की सूचना पर काफी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद सुनाने के लिए आए थे. लेकिन जिलाधिकारी के न आने की जानकारी के बाद निराश वापस लौटने लगे. यही हालात जिले से आए उच्चाधिकारियों का भी रहा. वह भी हस्ताक्षर बनाकर एक-एक कर खिसकते नजर आए.

चर्चा में रहा कि क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह तहसील दिवस में आकर बैठेंगे और अधिकारियों के यहां की जाने वाली जनता की फरियाद सुनने और निस्तारण का नजारा देखेंगे. इसीलिए अधिकारी जिलाधिकारी के नहीं आने की वजह से एक-एक कर सरकते रहे. तहसील दिवस में विधायक भी नहीं पहुंचे थे. बावजूद इसके तहसील दिवस पर 70 फरियादियों ने अपनी फरियाद रखी.जिसमें से मात्र 10 मामलों का ही निस्तारण किया जा सका. शेष मामले संबंधित विभागों को तत्काल निस्तारण की आख्या के साथ दे दिए गए.

तहसील दिवस पर पहुंचे मिश्र के मठिया निवासी संजीत कुमार यादव ने बताया कि उनके गांव में लगभग 20 हैंडपंप हैं. सभी हैंडपंपों से पीला पानी निकलता है. जो पीने लायक नहीं है. उस पानी को पीना तो दूर उस पानी से नहाने पर भी शरीर पर काले व सफेद दाग निकल आते हैं. कपड़ा साफ करते हैं तो कपड़े पीले हो जाते हैं. पानी की खराबी के चलते गांव में बीमारी फ़ैल रही है. हैंडपंपों के पानी की जांच कराकर स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की बात कही.

वही दुर्जनपुर निवासी राजेंद्र तिवारी ने पहले उनका नाम लाल कार्ड सूची में था, अब काट दिया गया है की शिकायत रखें. वही रानीगंज बाजार निवासिनी आशा देवी ने फरियाद रखी कि 4 साल पहले उसने 8 डिसमिल जमीन खरीदी थी. फर्जी व्यक्ति द्वारा आपत्ति कर दी गई. 4 साल से डेट पर डेट पड रहा है. लेकिन उनका तरमीन आज तक लंबित है. टोलाशिवन राय के कमलेश सिंह, संतोष सिंह, कुंती देवी सहित दर्जनों लोगों ने कोटेदार पर इस माह का खाद्यान्न वितरण नहीं करने की शिकायत की.

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने रानीगंज बैरिया मार्ग पर खुले में अंडा व मांस जगह-जगह बेचे जाने की शिकायत की. इसी क्रम में लगभग एक दर्जन लोगों ने जमीनी मामलों की शिकायत की. मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने सभी मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजते हुए तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया आर पी सिंह, एसीएमओ डॉ केडी प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, उप जिलाधिकारी बैरिया अवधेश मिश्र, तहसीलदार बैरिया मिश्री सिंह चौहान, नायब तहसीलदार शशिकांत मणि, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पंचायत अधिकारी राकेश कुमार यादव सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित रहे.