शाहजहांपुर के न्यायालय में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बैरिया के वकील हुए एकजुट, तहसीलदार को सौंपा पत्रक

बैरिया,बलिया. शाहजहांपुर के न्यायालय में गत दिनों दिनदहाड़े अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या पर बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए घटना की निन्दा की है. वही मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.

बुधवार को बैरिया तहसील बार एसोसिएशन की आपात बैठक तहसील बार एसोसिएशन के सभा कक्ष में पूर्व अध्यक्ष रुद्रदेव कुंवर की अध्यक्षता में हुई . जिसके बाद राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन अधिवक्ताओं ने तहसीलदार शिवसागर दुबे को सौपा. तहसीलदार ने उक्त ज्ञापन को उचित माध्यम से राज्यपाल तक भिजवाने का आश्वासन दिया .

पत्रक देने वालों में रामप्रकाश सिंह, योगेंद्र पांण्डेय, ईश्वरजीत राम, राजनारायण कनौजिया, ओंकार पाण्डेय, जाकिर हुसैन सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)