बैरिया में समर्थक भिड़े, हवाई फायरिंग

स्थिति पूरी तरह नियन्त्रण में

बैरिया (बलिया)। नगर पंचायत बैरिया के चुनावी माहौल मे शुक्रवार की रात कस्बा अंतर्गत डेरा पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हाथापाई होते-होते मारपीट होने लगी. विवाद बढ़ता गया. जिससे हवाई फायरिंग हुई. जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी. सूचना पर पहुंचे बैरिया थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने किसी तरह मामले को शांत कराया

शुक्रवार की देर शाम करीब 9:30 बजे नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी पूनम सिंह व भाजपा प्रत्याशी शांति देवी के समर्थक आपस में भिड़ गए. इसके बाद हाथापाई से शुरू मामला बढ़ता गया और उसी दौरान कई राउण्ड हवाई फायरिंग भी हुई. जिससे भगदड़ मच गई. हो हल्ला सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर थानाध्यक्ष बैरिया गगनराज सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए. काफी प्रयास के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. थानाध्यक्ष बैरिया के खुद की तहरीर पर बैरिया डेरा निवासी विनोद सिंह व दूसरे पक्ष के बीवी टोला निवासी राकेश वर्मा व कुछ अज्ञात के विरुद्ध अपराध संख्या 676/17 धारा 147,323,336 व सात सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहां की स्थिति अब नियन्त्रण मे है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’