एक बार फिर बैरिया पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
बैरिया(बलिया)। मुखबीर की सूचना पर बैरिया पुलिस को श्रीनगर पप्पू सिंह के खेत में ट्रेक्टर की ट्राली में लोहे की चादर से पैक की गई चंडीगढ़ निर्मित गोवा स्पेशल प्रीमियम व्हिस्की शराब पकड़ने में सफलता मिली है.
गुरुवार को दोपहरी धूप में जैसे ही बैरिया पुलिस को सुघरछपरा के नजदीक श्रीनगर में अवैध शराब की सूचना मिली, क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार के नेतृत्व में बैरिया पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. एसएचओ ने बताया पुलिस को नजदीक आते देख शराब कारोबारी श्रीनगर निवासी अजय सिंह, दोकटी थाना क्षेत्र के सूर्यभानपुर निवासी सत्येंद्र तिवारी, छोटू तिवारी, मुरारपट्टी निवासी लड्डू पाठक दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस द्वारा खेत मे खड़ी ट्राली को जप्त कर थाने लाया गया. पुलिस लोहे के चादर को काट कर देखा तो 180 एमएल का 403 पेटी में कुल 19344 शीशी चंडीगढ़ निर्मित शराब मिला है. शराब की कीमत उत्तर प्रदेश के मुताबिक करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. जबकि बिहार में जाने के बाद इसी शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये शराब कारोबारियों को मिल सकता था. क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार ने बताया कि चारो नामजद शराब तस्करों के खिलाफ अपराध संख्या 109/18 धारा 7/63 एक्साइड एक्ट,419, 420, 468, 671, 272, 273 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस द्वारा शराब पकड़ने वाले टीम में मुख्य रूप से एसएचओ गगनराज सिंह, एसआई रविन्द्र पाण्डेय, वीरेन्द्र प्रताप दुबे, जयराम वर्मा, लालबहादुर यादव, कास्टेबल अवध यादव,रवीन्द्र प्रकाश सिंह, जयराम वर्मा आदि रहे.