


बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दीपक सिंह (21) व अमित सिंह (20) छेड़ी गांव में किसी काम से गए हुए थे. वहां से बाइक से दोनों अपने गांव बैरिया आ रहे थे. इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे दोनों घायल हो गए. इन घायलों को देखने जा रहे बैरिया के ही आर्यन सिंह (18) व निखिल सिंह (16) की बाइक देवराज ब्रह्म मोड़ के निकट असंतुलित होकर पलट गई. इसमें ये दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
