बाराती सावधान, जनरेटर के करंट ने ले ली रोड लाइट लेकर चलने वाले मजदूर की जान

इलाहाबाद। बारात में सिर पर रोड लाइट लेकर चलने वाले मजदूरों और बरातियों को सतर्क रहने की जरूरत है, वरना जनरेटर के करंट से जान तक जा सकती है. मेजा क्षेत्र के छतवां गांव में जनरेटर का करंट लगने से रोड लाइट लेकर चलने वाले एक मजदूर की मौत हो गई और करीब 15 लोग झुलस गए.

छतवां गांव के रामबिहारी की बेटी की शनिवार को शादी थी. बारात मिर्जापुर जिले के नीवी नौगांव से आई थी. रात में बाराती नाचते- गाते द्वार पूजा के लिए जा रहे थे. साथ में सिर पर रोड लाइट लेकर मजदूर भी चल रहे थे, इसकी लाइट जनरेटर से जल रही थी. जनरेटर का तार कहीं से कटा था, इससे मजदूर अशोक कुमार (45) को करंट लग गई. उसे बचाने और अफरातफरी में करीब 15 लोग झुलस गए. अशोक को लेकर लोग अस्पताल गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’