दशहरे में गांव लौट रहे बांसडीह के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

बाराबंकी। बांसडीह का युवक गोवा से वापस बलिया लौट रहा था, तभी स्टेशन के निकट ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई.

बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिवाकरपुर निवासी श्रवण कुमार (27) गोवा में मजदूरी करता था. दशहरे में वह वापस घर लौट रहा था. ट्रेन से लौटते समय श्रवण बाराबंकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के आउटर पर अचानक चलती ट्रेन से गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन के जरिए शव की शिनाख्त हुई और परिवारीजन को सूचना दी गई. सूचना पर श्रवण कुमार की पत्नी उर्मिला अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र विकास और दुधमुंही पुत्री श्रेया, पिता गुलाम राज सहित अन्य परिवारीजन पहुंचे. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’