BREAKING NEWS – बलिया। बांसडीह के सीमेंट व्यापारी राजेश उर्फ राजू गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी और बांसडीह नगर पंचायत के चेयरमैन सुनील सिंह बबलू को बाराबंकी में पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने की है. इधर, चेयरमैन के घर पुलिस एवं स्वाट टीम प्रभारी कुर्की करने पहुंची थी, लेकिन गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद लौट गई.