बांसडीह व मनियर पुलिस ने शराब के अवैध ठिकानों पर की छापेमारी, भाग निकले तस्कर

बांसडीह पुलिस ने 50 लीटर अवैध शराब संग दो को दबोचा, मनियर ने चार सौ लीटर तैयार शराब, दो कुंतल लहन, दस कुंतल लकड़ी मौके पर ही किया नष्ट

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह खरौनी गांव में छापा मारकर पचास लीटर अवैध शराब के साथ दो लोगो को गिरफतार कर जेल भेज दिया है. मंगलवार की रात राजागांव खरौनि में अवैध रूप से बन रहे कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस के छापेमारी से वहां भगदड़ मच गई. पुलिस वहाँ पर अबैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया और वहाँ से दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया.

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गांव के वीरेन्द्र पासवान व उमेश पासवान को 25 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ गिरफतार किया गया. मौके पर पांच भट्ठियाँ तोड़ते हुए लहन आदि नष्ट किया गया. दो अन्य फरार हो गये. पुलिस ने दोनों आरोपियों को धरा 272, 273 व 60 आबकारी के तहत जेल भेज दिया है. पुलिस टीम में एसआई प्रमोद कुमार सिंह, भोला यादव, चन्दन तिवारी आदि रहे.
उधर मनियर थाना क्षेत्र के दियरा टुकड़ा नंबर एक में मंगलवार की देर शाम को पुलिस ने छापेमारी कर लगभग एक दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया. पुलिस को देख तस्कर भाग निकले. पुलिस को सूचना मिली कि वहां अवैध शराब का धंधा काफी बड़े पैमाने पर चल रहा है. वहां से शराब की सप्लाई बिहार के साथ ही जनपद के बांसडीह व मनियर क्षेत्र में होती है. इस पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस टीम को नाव से आता देख तस्कर घाघरा उस पार बिहार की तरफ भाग निकले. पुलिस ने एक दर्जन शराब की भट्ठियों को तहस-नहस करते हुए चार सौ लीटर तैयार शराब, दो कुंतल लहन, दस कुंतल लकड़ी आदि मौके पर ही नष्ट कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में धंधा करने वालों को चिह्नित किया गया है. जल्द ही वे सभी पुलिस के हिरासत में होंगे. इसके लिए बिहार पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’