

बलिया। स्व. चम्पा देवी सेवा समिति के तत्वावधान में बांसडीह स्थित अंबेडकर तिराहे पर गरीब निःसहाय, विकलांग को भारतीय समाज पार्टी के बांसडीह विधान सभा के प्रभारी/प्रत्याशी संजय सिंह द्वारा हजारों लोगों को कम्बल वितरित किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजयलक्ष्मी व स्थानीय पत्रकारों को अंगवस्त्रम से समानित किया गया. अपने संबोधन में पूर्व विधायक विजय लक्ष्मी ने कहा कि यह सेवा कार्य बड़ा ही सराहनीय काम है, ऐसे ही सेवा कार्य होनी चाहिए. संजय सिंह व इस सेवा समिति के अन्य पदाधिकारी बधाई के पात्र है कि उनके जेहन में यह बात आई कि गरीबो -मजलूमो की सेवा करनी है.

कार्यक्रम के संयोजक व चम्पा देवी सेवा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हमें गरीबों की सेवा करने में एक अलग ही आनंद आता है और गरीबो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है . हम और हमारी समिति इस तरह के आयोजन करते रहेगी. हम सेवा करने के लिए हमेशा तैयार है . इस अवसर पर डॉ. डी शुक्ल, राणा सिंह, मानती राजभर, सरल सिंह, चन्दन गोंड, अंजनी वर्मा, चंद्रबली वर्मा, मनोज राजभर, शशिकांत सिंह, बिटू सिंह, रामचंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेराम सिंह व संचालन प्रशांत सिंह ने किया.