बांसडीह में “जबाब दो, हिसाब दो” नुक्कड़ सभा 11 को

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह नगर पंचायत में व्याप्त गंदगी मच्छर मारने की दवा छिड़काव सहित अन्य समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों एवं युवा कांग्रेस कार्यकताओं ने उपजिलाधिकारी बांसडीह घनश्याम पाठक को पत्रक देकर समस्याओ से अवगत कराया.

उपजिलाधिकारी बांसडीह को दिये पत्रक में बताया गया है कि नगर के वार्ड 2 एवं 5 में नालियो की सफाई न होने के अलावा मच्छर मारने वाली दवा का कहीं भी नगर में छिड़काव नहीं किया जाता है. साथ ही जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों को महीनों से नहीं मिल रहा है, जिसको लेकर प्रतुल कुमार ओझा ने नगर पंचायत प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुये तत्काल समस्याओं को दूर करने की मांग की. साथ ही नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर 11 दिसम्बर को बांसडीह की बदहाली का “जबाब दो, हिसाब दो” नुक्कड़ सभा आयोजित करने की बात कही. इस अवसर पर अवनीश पाण्डेय, मुनजी कुमार, अमित यादव, राजेश पाठक, अनूप गुप्ता, फरहान अंसारी, राहुल सिंह, बंटी मिश्र, अविनाश सिंह, शमशुल हक, सुजीत तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’