बांसडीह एसबीआई में भी नगदी भुगतान का संकट

बांसडीह (बलिया)।  नोट बंदी व नगदी  की किल्लत से परेशान बैंक ग्राहकों का गुस्सा शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक बांसडीह में फूट पड़ा, वे जबरन गेट का ताला तोड़ कर बैंक में घुसने लगे. बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में आठवें दिन भी बैरंग लौट रहे हैं एसबीआई ग्राहक

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. पांच दिन के बाद केवल कल यानी बृहस्पतिवार को भुगतान किया गया, फिर शुक्रवार को बैंक की स्थानीय शाखा से भुगतान नहीं किया गया. ग्राहकों द्वारा भुगतान की मांग की गई, लेकिन बैंक प्रबंधन ने नगदी नहीं होने का हवाला दिया. लगभग एक सप्ताह से बैंक शाखा में पैसे नहीं है. सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. इसी को लेकर बैंक ग्राहक सड़क जाम किए, लेकिन नतीजा सिफर रहा.

इसे भी पढ़ें – नगद भुगतान न मिलने से रेवती में भी एसबीआई ग्राहकों में भी नाराजगी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE