बांसडीह पुलिस ने विवाद को लेकर किया 28 लोगों पर धारा 151 में चालान

मिनी गुंडा एक्ट 282 व गुंडा एक्ट में 51 लोगों पर की गई हैं कार्रवाई
बांसडीह, बलिया. कोतवाली थाना क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए पुलिस हर तरफ अलर्ट मोड में है। वहीं कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है ताकि किसी भी विवाद का बढ़ावा न मिल सके। कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी गांव में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कानून हाथ में लेने पर कार्रवाई निश्चित है।

 

बांसडीह क्षेत्र में सोमवार को शांति पूर्ण छठ महापर्व संपन्न हुआ। पुलिस हर तरफ चौकन्ना रही। वहीं सीओ राजेश कुमार तिवारी और बांसडीह कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने क्षेत्रीय लोगों को बधाई दिया है। साथ ही इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शांति भंग अंदेशा में छिटपुट घटनाओ में 28 लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है।

 

इसके साथ ही गुण्डा एक्ट के तहत 51,मिनी गुंडा 282,गैंगेस्टर में 2,गोबद्ध अधिनियम में 2,अवैध शराब 119 एवम आर्म्स एक्ट में 13 लोगों पर कार्रवाई की गई है। कोतवाल ने बताया कि किसी भी मामले को तूल न देते हुए आपसी प्रेम भाव से समझौता किया जा सकता है। अगर कोई दिक्कत हो तो सीधा कोतवाली में आकर अपनी समस्या से पीड़ित अवगत कराए। उसका समाधान निकाला जाएगा। शांति कायम रखने में सब का सहयोग अपेक्षित है।

 

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’