


बांसडीह कोतवाली पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कामयाबी पाई है। 15,000 रूपए का इनामी बदमाश राकेश राजभर निवासी सुल्तानपुर, थाना बांसडीह पुलिस ने सुबह 7.15 बजे के करीब ताहिरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त राकेश के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाश अपने 2 अन्य साथियों के साथ 17 मार्च को अवैध शराब की तस्करी करते हुए मिला था। पुलिस पार्टी ने पकड़ने का प्रयास किया गया तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से सभी फरार हो गये थे।

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)