पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए बांसडीह पुलिस और संभावित उम्मीदवारों की बैठक

बांसडीह,बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए बांसडीह प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी प्रधान पद, क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत के संभावित उम्मीदवारों, उनके प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई.

गांधी आश्रम पिण्डहरा में आयोजित बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि हर हाल में  आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन होना चाहिए. कोई भी प्रत्याशी या उसका पक्षकार शराब, मुर्गा, पैसे देते हुए पाया गया तो उस उम्मीदवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. कोई भी फोटोग्राफी,वीडियो भेजेगा और ऐसी सूचना आएगी तो तुरन्त कार्रवाही की जाएगी. पुलिस को इन सभी चीजों की सूचना कोई भी दे सकता हैं.

उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक ही आप लोग घूम कर अपना वोट मांगेंगे. कोई भी रात्रि में नहीं घूमेगा अगर कोई भी ऐसा करते हुए पाया गया तो तुरन्त मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी. हर हाल में सभी लोगों को चुनाव आचार संहिता और कोविंड 19 में जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना है.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’