रसड़ा, बांसडीह, केवरा, मैरिटार व सहतवार में वाहन चेकिंग

बांसडीह/रसड़ा (बलिया)। पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देशन में मंगलवार को रसड़ा, बांसडीह क्षेत्र व सहतवार में  चारो तरफ दो पहिया वाहनों का लगभग तीन घण्टे तक  सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इसमें संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की  डिक्की भी चेक की गई. इसका नेतृत्व क्षेत्राधिकारी रामलखन सरोज, बांसडीह में प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार,  सहतवार में प्रभारी निरीक्षक मूल चंद चौरसिया कर रहे थे. वाहन चेकिंग बांसडीह, केवरा, मैरिटार व सहतवार आदि विभिन्न जगहों पर चलाया गया.  लगभग 20 दोपहिया वाहनों की संख्या में लोगों का चालान काटा गया और आठ दो पहिया वाहनों को सीज किया गया और चार वाहनों से 850 रुपये वसूली की गई. वाहन चेकिंग से दोपहिया चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन चालक इधर उधर भागने लगे, वाहन चेकिंग करने वालों में एसपी श्रीवास्तव, मंसाराम गुप्ता, विकास यादव, लाल बहादुर प्रसाद मौजूद रहे.

police_checking

इसी क्रम में रसड़ा  के भगत सिंह तिराहा पर मंगलवार को क्षेत्राधिकारी श्रीराम कोतवाल धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दो पहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया. कोतवाल धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान 15 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया, जबकि एक वाहन सीज किया गया. नगद पच्चीस सौ रुपये समन शुल्क भी वसूला गया. तेज रफ़्तार चलने वाले बाइक सवारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’