बांसडीह: अवैध बियर बरामद, बिहार ले जाने की थी कोशिश

बांसडीह, बलिया. बिहार में शराब, बियर भले ही बंद है. लेकिन बलिया के बांसडीह से सरयू नदी उस पार अवैध रूप से बियर, अंग्रेजी शराब की सप्लाई जमकर हो रही है. इसके पहले चुनाव के दौरान भी सहतवार के तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी थी. वहीं रविवार की देर रात को बांसडीह कोतवाल राजीव मिश्र ने मुखबीर की सूचना पर अवैध बियर बरामद करते हुए एक बोलेरो साथ में पकड़ा है.

बलिया जिले के तीन तरफ यानि दक्षिणी छोर गंगा नदी उस पार बक्सर भोजपुर (बिहार ) उत्तरी तरफ बांसडीह इलाका से सरयू नदी उस पार सिवान, गोपालगंज ( बिहार) और पूर्वी छोर पर उक्त दोनों नदियां एक साथ मिल जाती हैं जहां नदी पार छपरा ( बिहार ) पड़ता है. बिहार प्रांत में नीतीश सरकार द्वारा शराब पूर्णतया बंद है. लेकिन बिहार में शराब की तस्करी लगातार चल रही है. वह भी नदी के सहारे ही बिहार में अवैध शराब,बीयर जाता है. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि बिना किसी भय के तस्करी धडल्ले से हो रही है. सूत्रों की माने तो इसमें अच्छे सफेद पोश पूरी तरह संलिप्त हैं. जो इन शराब माफियाओं को संरक्षण प्रदान करते हैं.

पुलिस से मिली प्रेस नोट के अनुसार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षकश्री विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्रीमती प्रीती त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांसडीह पुलिस को मिली सफलता मिली हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक बांसडीह राजीव मिश्र के नेतृत्व में थाना बांसडीह पुलिस फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर आई.टी.आई कालेज हुसैनाबाद के पास से रविवार की रात्रि लगभग बारह बजे एक बोलेरो में 768 अदद बीयर केन 500 ML की कुल 384 लीटर नाजायज बीयर बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 84,480 रू0 है. एक चार पहिया वाहन बोलेरो को अंतर्गत धारा 207 MV ACT में सीज किया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस संबंध में थाना बांसडीह पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रात्रि में उक्त बोलेरो को पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो बोलेरो चालक पुलिस वालों से दूर ही गाड़ी खड़ी कर पकड़े जाने के डर से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

 

1. मु0अ0स0-164/2022 धारा-60/63 आबकारी अधि0 थाना बांसडीह बलिया
में शिवानन्द गुप्ता (स्वामी होलसेल बियर की दुकान केवरा),संतोष कुमार सिंह (स्वामी बालेरो सं0 BR-45 P-0552) पुत्र भगवान सिंह निवासी मोथा थाना काराकट जनपद रोहतास (बिहार)
से 01 अदद चार पहिया वाहन बोलेरो रजि0 नं0 BR-45 P-0552
2. 768 अदद बीयर केन 500 ML की कुल 384 लीटर नाजायज बीयर (कीमत लगभग 84,480 रू0)
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अन्य लोगो मे , उ0नि0 रामाश्रय यादव , संदीप यादव , संदीप , राहुल प्रसाद ,अमित मौर्या तथा चालक जय प्रकाश यादव थाना बांसडीह बलिया रहे
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त दुकान गोपाल सिंह की है. इसलिये मुख्य अभ्युक्त गोपाल सिंह हैं.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE