सहतवार में अज्ञात वाहन की चपेट में आए अधेड़ की मौत, शिनाख्त नहीं

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र में सहतवार-बांसडीह मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आए व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी समेत भाग निकला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. खबर लिखे जाने तक काफी प्रयास के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

पुलिस को लाश के पास पड़ी एक लाल रंग की लावारिस साइकिल मिली है, जिसके आधार पर अनुमान है कि वह साइकिल से कहीं जा रहा होगा. उसकी जेब से कुल 35 रुपये मिले हैं, मगर उसकी शिनाख्त किए जा सकने लायक कोई कागजात पुलिस के हाथ नहीं लगा है. अतएव पुलिस ने उसकी लाश को मोर्चरी में रखवा दिया है.

Bansdih (Ballia) : Unknown vehicle crushes An elderly man in Sahatwar, dead, not identified

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE