बांसडीह (बलिया). सुरहाताल में मछली पकड़ने गए 60 वर्षीय बुजुर्ग पतेस्वर बिंद की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पतेश्वर बिंद पकड़ने गए थे लेकिन उनकी नाव अचानक सुरहा ताल में पलट गई. इसकी खबर जब दूसरे मछुआरों को लगी तो उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन शव बरामद नहीं कर पाए.
बाद में इसकी खबर बांसडीह पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बांसडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, अजय यादव व ग्रमीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद से बुजुर्ग का शव पानी से बाहर निकला गया.
पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुजुर्ग की इस तरह हुई मौत से पूरे गांव में शोक है.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)