पीएम श्री योजना में बंकवा विद्यालय का हुआ है चयन

Bankwa school has been selected in PM Shri Yojana
पीएम श्री योजना में बंकवा विद्यालय का हुआ है चयन
विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को लाइव सुना

बांसडीह, बलिया. प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया ( पीएम श्री योजना) में चयनित क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बकंवा में योजना के शुभारंभ पर शनिवार को स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लाइव सुना. विभिन्न विद्यालयों में भी बच्चों ने भाषण सुनकर योजना की विस्तृत जानकारी ली.

योजना में चयनित स्कूल को अपग्रेडेशन व स्मार्ट बनाया जायेगा. योजना से स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लैब, खेल मैदान, कौशल प्रयोगशाला आदि का निर्माण होगा.

इस मौके पर बंकवा में बीईओ सुनील चौबे, प्रधान प्रतीक सिंह, प्रधानाध्यापक असारूल हक अंसारी, एहशानुल हक, अनीश श्रीवास्तव, गुलाम अंसारी, फरीद अहमद, राजेश गुप्ता, अंजली सिंह, अभिषेक तिवारी, मु. अली, धीरेन्द्र चौहान, अंजनी यादव, विजय वर्मा, संध्या भारती आदि थे.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’