बैरिया(बलिया)। दूर संचार केन्द्र रानीगंज से सम्बद्ध इलाके में बिजली कटते ही सेवाएं ठप हो जा रही है. एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्ष के सरकारी नम्बरों का काम करना बन्द हो जा रहा है. आकस्मिक सूचना आम जन उन तक पहुंचा नहीं पाते.
उधर इलाहाबाद बैंक रानीगंज व बैरिया, स्टेट बैंक कोटवां, आईआईसी सैटलाइट ब्रांच, पोस्ट ऑफिस रानीगंज व बैरिया, सेन्ट्रल बैंक रानीगंज व गोपालनगर, बैंक आफ बड़ौदा, ओरियन्टल बैंक, यूनियन बैंक बैरिया सहित दर्जन भर बैंक शाखाओं पर लिंक फेल हो जा रहा है. जमा निकासी को लेकर रोज सैकड़ों लोग परेशान हो जा रहे हैं.
बलिया के पूरब का सबसे बड़ा व्यवसाय केन्द्र रानीगंज व बैरिया के होने तथा लिंक फूल होने से व्यापारियों को भी दिक्कतें आ रही है. ऐसे हालात यहां एक महीना से चल रहा है. बैंक के कार्यो से निराश अधिकांश लोग बीएसएनएल आफिस रानीगंज पहुंच कर वहां तैनात कर्मचारियों पर तेल बेचने का आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा झाड़ रहे हैं. जहां कर्मचारी बिजली न होने तथा जनरेटर चलाने के लिए डीजल न होने की बात बताते है. तैनात कर्मचारियों ने बताया कि 8 जुलाई और 22 जुलाई को 30-30 लीटर जनरेटर के लिए डीजल मिला था. इस बीच हम उस डीजल को मशीन सुरक्षित रखने में डीजल जल गया. अब हम डीजल आने के इंतजार करने के अलावा हम कर क्या सकते हैं? हम छोटे कर्मचारी है. इसी बावत एसडीओ बीएसएनएल रानीगंज के मोबाइल नम्बर 9466000383 व 8814009021 पर काल कर डीजल आने अथवा संचार सेवा चालू कब होने के बावत पूछने की कोशिश में मोबाइल की घंटी कई बार बजी लेकिन फोन उठा नहीं. आम लोग बीएसएनएल का सिम बदल कर अथवा दूसरे कम्पनी में पोर्ट करा कर अपना काम तो चला ले रहे हैं. लेकिन सरकारी नम्बर व बैंकों का लिंक फेल होने के दंश को झेलने के लिए मजबूर हैं.