![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर(बलिया)।क्षेत्र के महाशक्ति पीठ श्री बनखंडी नाथ मठ डूंहा में सर्वधर्म सम्मेलन तथा महायज्ञ का पूर्णाहुति सत समारोह संपन्न हुआ. जिसमें क्षेत्र सहित दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्रद्धालुओं में सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, सिकंदरपुर विधायक संजय यादव सहित सैकड़ों अन्य लोग हवन कुंड में पूर्णाहुति दिए. इस दौरान स्वामी ईश्वर दास ब्रम्हचारी ने कहा कि जीव तथा जीव जो एक ईश्वर की संतान है.
कोई बड़ा छोटा नहीं है. हम सभी को उसका मनन करना चाहिए.सबके बीच भाईचारे का सबंध है. देवेंद्र सिंह, पं.रेवती रमण,कविन्द्र वर्मा,रजत मिश्र आदि मौजूद थे.