सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर में मुख्य बाजार स्थित बेलाल कटरा में फरवरी माह से खुलने वाले बैंकॉक शॉपिंग माल के लिए 120 वर्करों का इंटरव्यू लिया गया.
प्रोपराइटर अमित गुप्ता ने बताया कि आज के आधुनिक युग में शापिंग मॉल का चलन बढ़ता जा रहा है, जिससे सिकंदरपुर अभी तक अछूता था. बताया कि फरवरी माह के अंत तक इस इसका उद्घाटन होगा, जिससे कि क्षेत्र के लोगों को एक ही छत के नीचे हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सके. जिस शॉपिंग माल का कार्य प्रगति पर है. इस दौरान पिंटू ओझा, अभिषेक मिश्रा, अनूप गुप्ता, बृजेश पाठक, शिवानंद, राहुल आदि उपस्थित रहे.