दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए फरिश्ता बन कर आई बांसडीह पुलिस

पुलिस को लेकर अक्सर लोग शिकायतें ही ज्यादा करते हैं लेकिन बांसडीह पुलिस ने एक घायल की मदद करके मानवीयता की मिसाल पेश की है. पुलिस ने सड़क पर घायल और दर्द से तड़पते व्यक्ति को उठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया और वक्त रहते इलाज मुहैया करवाया.

थाना बांसडीह रोड पुलिस को परिखरा गांव के पास दुर्घटना की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति बुरी तरह से तड़प रहा था. वह घायल था और उसका पैर फैक्चर हो गया था. इस पर पुलिस ने बिना देर किए हुए उसे पीआरवी में लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

पुलिस की मदद से उस व्यक्ति को समय रहते इलाज मिल गया. बांसडीह रोड थाना पुलिस की कर्तव्यपराणयता के लिए उसकी तारीफ की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’