चरवां बरवां के प्रधान के प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर रोक

अनियमितता के आरोप पर जांच के बाद जिलाधिकारी ने लिया एक्शन, तीन सदस्यीय समिति गठित करने का दिया निर्देश

सिकंदरपुर(बलिया)। जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत ने विकासखंड पंदह के ग्राम पंचायत चरवां बरवां के प्रधान मीरा देवी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. वहींं तीन सदस्यीय समिति का गठन करने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दे दिया है. चरवां बरवां निवासी भरत राय, रामवचन यादव, यदुवीर यादव द्वारा ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा राज वित्त 14वां वित्त के अंतर्गत सोलर लाइट व इंटरलॉकिंग कार्य, हैंडपंप मरम्मत आदि हुए कार्यों में धांधली का आरोप लगाकर शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र दिया गया था. जिसकी जांच के लिए जांच अधिकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शिवकुमार को नामित कर जिलाधिकारी द्वारा जांच करने का निर्देश दिया गया था. जांच के बाद जांच अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान एवं सचिव ओमप्रकाश सिंह के द्वारा राज्य वित्त 14वां वित्त के अंतर्गत हुए कार्यों में लगभग ₹71000 की वित्तीय अनियमितता एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक तरह से नहीं करने के लिए करने का दोषी ठहराया गया. जिसके बाद सचिव को सस्पेंड कर दिया गया था. जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से ग्राम प्रधानों सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE