बांसडीह पुलिस ने पकड़ा 25 लाख का अंग्रेजी शराब, ट्रक व तीन बाइकें भी बरामद

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के सारँगपुर (राजागांव खरौनी) स्थिति एक आरा मशीन पर से एक ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित पकड़ी गई है. पुलिस ने मौके से चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार  किया है.  मौके से तीन बाइकें भी पुलिस ने बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक डीके चौधरी अपने सहयोगियों के साथ रात्रि में गश्त पर राजागाँव खरौनी (सारँगपुर) पहुँचे थे. वहीं पर मृगेंद्र बहादुर सिंह उर्फ सोनू सिंह के आरा मशीन पर एक ट्रक से  जिसका नंबर पीबी 65 एडी 9108 से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब उत्तर रहा था. वह मुखबिर की सूचना पर मौके पर अपने मातहतों के साथ पहुँचे थे और उत्तर रही अंग्रेजी शराब को ट्रक सहित  पकड़ लिया. कुछ शराब उत्तर चुका था. उसे पुनः ट्रक में लदवाकर ड्राइवर सहित तीन लोगों को थाने ले आये.

ट्रक में कुल 627 पेटी अंग्रेजी शराब थी. जिसका मूल्य लगभग 25 लाख रुपये बताया गया. पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें ट्रक चालक बलविंदर सिंह पुत्र अजमेर सिंह मोहाली, पंजाब, बलजिंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह ग्राम खरेड मोहाली, पंजाब को पकड़ा है.  मौके से तीन बाइकें यूपी 60 डब्ल्यू 7914, यूपी 60 एस 9397 एक बाइक बिना नम्बर की पकड़ी गई है.  पकड़ने वाली टीम में एसएसआई राजेश यादव, एसआई रविन्द्र राय, सुभाष यादव, लालबहादुर प्रसाद, रामनगीना यादव, प्रधुम्न सिंह, फौजदार यादव, रविन्द्र, संजय सिंह, चंदन तिवारी, नितेश आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’