संतोष शर्मा
सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बालूपुर गांव में दुर्लभ बाज के अचानक पाए जाने से लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान गांव के ही प्रबुद्ध लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल वन विभाग तथा प्रशासन को दी गई.
गांव के लोगों ने बताया कि अचानक एक बाज उड़ते हुए आया और नीचे गिर गया, जहां से वह उठ नहीं पा रहा था. लोगों ने उसे तत्काल खाने के लिए तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था किया. तब तक उसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव के ही डॉक्टर शेषनाथ एवं अजय शर्मा ने तत्काल इसकी सूचना मोबाइल से वन विभाग को दिया. घंटो बाद भी वन विभाग की तरफ से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उस स्थल पर नहीं पहुचा है.