बलिया। कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ी युवराज सिंह यादव पुत्र योगेन्द्र सिंह यादव भारत के प्रतिनिधत्व करते हुए थाईलैंड में होने वाले ओपन कराटे चैंपियनशिप 11 से 12 जुलाई को होने वाले प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएगा.
उसका चयन होने पर बलिया कराटे एसोसिएशन के सचिव एलबी रावत ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है कि जो बलिया के खिलाड़ी को अपने देश से दूसरे देश में खेलने का मौका मिला है. यह अपने प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत का गौरव बढ़ायेगा. यह टीम कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के बैनर तले और कराटे एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष एवं साउथ एसियन कराटे के प्रेसिडेन्ट सिहांन भारत शर्मा के देख रेख में थाईलैंड जायेगी.
इनका चयन होने पर इस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अभिनव नाथ तिवारी, चेयरमेन डॉक्टर अरुण सिंह, प्रमोद जी सर्राफ उपाध्य्क्ष धर्मेन्द्र पटेल, समित सिन्हा, अनिता गुप्ता, धीरज गुप्ता आदि ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की. यह जानकारी कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव एलबी रावत ने दी है.