मरीज के मौत पर बलिया के नर्सिंग होम में बवाल, तोड़फोड़

पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर भीड़ को कराया शांत

बलिया। कोतवाली अंतर्गत कल्पना कालोनी में एक निजी नर्सिंग होम पर मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों तथा जुटे लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत किया. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है. जिसकी जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
परिजनों के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा देवरी निवासी ज्योतिष कुमार त्रिपाठी 28 वर्ष पुत्र विशुन त्रिपाठी की तबीयत खराब होने पर कल्पना कालोनी स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने इलाज के लिए 15 हजार रुपया जमा कराया था. अरोप लगाया कि चिकित्सक ने ज्योतिष के उपचार में लापरवाही किया. सोमवार को अपरान्ह 1.30 बजे ज्योतिष की मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पर हंगामा व तोड़फोड़ किया. चिकित्सक के खिलाफ लोगों का आक्रोश चरम पर था. इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराकर शव को कब्जे में ले लिया. कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिल गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’