
सुखपुरा(बलिया)। जम्मू कश्मीर के रजौरी सेक्टर में तैनात बसंतपुर निवासी हवलदार सत्यदेव मिश्र ड्यूटी के दौरान सोमवार को दिवंगत हो गए. परिजनों को उनके निधन की जानकारी सोमवार की शाम को मिला.
थाना क्षेत्र के बसंतपुर के मिश्र के पूरा के निवासी सत्यदेव मिश्र (47) पुत्र स्वर्गीय जवाहर मिश्र थल सेना के 872 लाइट रेजिमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. उनकी ड्यूटी रजौरी सेक्टर में लगी थी. जहां ड्यूटी के दौरान ही शहीद हो गए. उनके निधन की खबर उनके गांव बसंतपुर में मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. उनके दरवाजे पर शोकाकुल व्यक्तियों की भीड़ लगी रही. लोग उनके परिजनों को ढाढ़स बधाने के साथ भविष्य को लेकर चिंतित थे. सत्यदेव मिश्र के बड़े भाई सूबेदार जयप्रकाश मिश्र सेना से ही अवकाश ग्रहण का घर पर रह रहे हैं. जबकि एक अन्य भाई हवलदार कमलेश मिश्र मिसाइल रेजीमेंट उड़ीसा में तैनात हैं. शहीद जवान अपने पीछे अपनी पत्नी शशिकला मिश्र (43), एक पुत्री भाग्यलक्ष्मी (17) और पुत्र आदित्य (16 )साल का छोड़ गए हैं. शहीद अपने परिवार के साथ बलिया शहर के बहादुरपुर मुहल्ले में रहते थे. शहीद का परिवार बहादुरपुर में है और वहीं शव आने का प्रतीक्षा कर रहा है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
थानाध्यक्ष सुखपुरा राजेश कुमार सिंह भी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर शहीद की शहादत और उसके परिजनों की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया. शहीद जवान के परिजनों के अनुसार शहीद का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा. प्रशासन ने बुधवार के सुबह 9 बजे का समय शहीद को गार्ड आफ ऑनर देने के लिए नियत किया है.