

सहतवार, बलिया. हैदराबाद में 10 दिसंबर को हुई अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बलिया जिले के सिगही निवासी मन्दीप प्रजापति के जीत के बाद प्रथम आगमन पर सहतवार मे बद्रीनाथ सिंह चौराहे से नगर भ्रमण करते हुए रोड शो निकालकर गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.
उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को मैट्रिक फाइट्स नाइट 7 प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में हुआ था. जिसमें वेदर वेट कैटेगरी 65.8 किलोग्राम में करन सिह तेलंगाना निवासी को हराकर विजय हासिल किया. उनका कहना है कि मैं एक अच्छा फाइटर बनना चाहता हूं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस अवसर पर राजू सिंह “नेता” , सेराज आलम, आदित्य सिंह, प्रेम प्रकाश,अनुभव चौरसिया,प्रकाश कसेरा, बाबूलाल प्रसाद, सोनू चौहान, आजाद आलम, चन्दन स्वर्णकार आदि अन्य लोग मौजूद थे.
(सहतवार संवाददाता श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)
