बलिया के 30 जनसेवा केंद्र संचालक हुए पुरस्कृत

बलिया: जिले में बेहतर कार्य करने वाले 30 जनसेवा केंद्र के संचालकों को कलेक्ट्रेट सभागार में पुरस्कृत किया गया. बीएलएस कम्पनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (ईडीएम) अभिजात सिंह ने एलईडी टीवी व अन्य इलेक्ट्रिक सामान पुरस्कार स्वरूप भेंट कर सबका उत्साहवर्धन किया.

ईडीएम श्री सिंह ने कहा कि ऑनलाइन सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने में जन सेवा केंद्रों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी केंद्र संचालकों से आवाह्न किया कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा से लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सकारात्मक भूमिका निभाएं.

इस अवसर पर बीएलएस कंपनी के प्रोजेक्ट हेड धीरेंद्र निगम, जिला प्रभारी रितेश श्रीवास्तव, अजय कुमार दूबे, रामकुमार चौहान, ममता देवी, संजू देवी, सोनी, इंदु, अभिषेक दूबे, राजू रंजन पांडेय, श्वेता रानी, कमलेश कुमार सहित अन्य जनसेवा संचालक उपस्थित थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’