बलिया का होगा चौमुखी विकास  

इन्वेस्टर सम्मिट ने उद्योग बंधुओ और व्यापारियों को दिया है स्वर्णिम अवसर: दयालु जी

बलिया. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु ‘ ने उद्योग बंधुओ और व्यापारिक बंधुओं के साथ कलेक्टरेट सभागार में बैठक की. बैठक का उद्देश्य उद्योग बंधुओ और उनकी समस्याओं को सुनना और उसकी समस्याओं का समाधान करना था.

सबसे पहले सभागार में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिट डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई. उसके उपरांत उद्योग बंधुओ ने अपने निवेश के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया.
उद्योग बंधुओ ने बताते हुए कहा कि उन्हें बिजली,पानी,सड़क, सफाई और सुरक्षा की आवश्यकता है जिससे वे अपना व्यापार आसानी से कर सकें तथा उसे और अधिक बढ़ा सके.
दयालु जी ने कहा कि जिस उद्देश्य से आज हम उपस्थित हुए है वह पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है. पहली बार बलिया में 62 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं . मुख्यमंत्री जी की पहल से उ0 प्र0 में पहली बार विदेशों से सात लाख करोड़ का इन्वेस्ट आया है. मुख्यमंत्री कई बार बलिया आ चुके है.

इसका उद्देश्य बलिया में उद्योग धंधों को विकसित करना है जिससे बलिया का चहुमुखी विकास होंगा. दयालु जी ने कहा कि बलिया का स्वर्णिम समय आ गया है. रोजगार के नए नए अवसर मिलेंगे और अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी.कोई भी अपराधी बचेगा नही. शासन प्रशासन सभी आप लोगो के साथ है.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया में बहुत से बाईपास बनाए जा रहे हैं. साथ ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है .व्यापारी बंधु अगर चाहें तो इन बाईपास और एक्सप्रेस वे के किनारे भी उद्योग धंधे स्थापित कर सकते हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि रसड़ा में स्थित कताई मील और गन्ना मील को फिर से शुरू किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहां कि इसके लिए 50 एकड़ भूमि उपलब्ध है. जब भी आप चाहे वहां पर उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से आपको हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने कहा कि उद्योग बंधु और व्यापारियों को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है. उनकी हर तरह से सुरक्षा की जाएगी. साथ ही उनके उद्योग धंधों और व्यापार की भी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है. इसके लिए प्रशासन हमेशा से तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा.

उद्योग बंधुओं ने कहा सरकार ने बढ़ाया उनका मान

उद्योग बंधुओं और व्यापारियों ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने जिले स्तर पर इन्वेस्टर समिट कराके हम लोगो का न केवल मान सम्मान बढ़ाया है बल्कि उद्यमियों और व्यापारियों को और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. व्यापारी बंधुओं ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के आने के बाद जिले के हर क्षेत्र में सुधार आया है.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने जिला कारागार के स्थान पर मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है जल्दी ही यहां मेडिकल कॉलेज बन जाएगा तथा जिला जेल को नारायणपाली में स्थापित कर दिया जाएगा. जिससे वहां पर भी उद्योग धंधे स्थापित हो सकेंगे और छोटे व्यापारियों को लाभ होगा.

बैठक में आयुष मंत्री दयालु जी के अतिरिक्त राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर, सीडीओ प्रवीण वर्मा के अतिरिक्त उद्योग विभाग के सभी कर्मचारी और उद्योग बंधु और व्यापारी गण उपस्थित थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE