

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के एनएच 31 पर इंडिका की चपेट में आने से साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया. मुबारकपुर निवासी लल्लू राय (48) पुत्र सुदर्शन राय शाम को बाजार करने के लिए साइकिल से बलिया शहर आ रहे थे, तब तक शहर की तरफ तेज गति से आ रही इंडिका की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया.
