शहीद प्रवीण सिंह को याद कर धन्य हुआ भृगु क्षेत्र

बाँसडीह (बलिया)। छोटकी सेरिया निवासी अमर शहीद प्रवीण सिंह की आज 13 वी पुण्यतिथि है. आज शहीद प्रवीण सिंह सेवा समिति के तत्वावधान में सेरिया स्थित शहीद प्रवीण सिंह शिक्षण संस्थान के परिसर में उन्हें शिद्दत से याद किया गया. पुण्यतिथि पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बलिया विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी ने कहा कि यह देश शहीदों के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता और अपनी जान हथेली पर रखकर देश की सीमा पर खड़े रहने वाले शहीदों को कभी भुलाया नही जा सकता. श्री प्रकाश जी ने वर्तमान युवा पीढ़ी से शहीदों के जीवन परिचय से अवगत होने की अपील किया.


बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने कहा कि आज देश के हर नौजवान सीमा पर जाकर देश की रक्षा करने की मंशा रखता है. देश मे विपरीत समय में पूरा देश सेना के साथ खड़ा दिखाई देता है. श्री चौहान ने कहा कि जब तक प्रवीण सिंह जैसे जवान इस देश के प्रहरी रहेंगे भारत को कोई आँख उठाकर नही दे सकता.


कार्यक्रम से पहले सभी अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा, प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, विनय सिंह, बरमेश्वर पांडेय, शशिकांत सिंह, राजेन्द्र सिंह, राहुल मिश्र, अभिनन्दन सिंह, शैलेश सिंह, मुनजी कुमार, अशोक सिंह, बंटी चौबे, मंगल मिश्र, दीपक सिंह, राजेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य परशुराम सिंह और संचालन विजय सिंह ने किया. अंत में आगन्तुकों के प्रति आभार शहीद प्रवीण सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’