बलिया के लोगों ने जो प्यार दिया, कभी नहीं भूलूंगी- सामन्था गश

बलिया। भारत में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘रन फॉर चेंज‘ व ‘रन फॉर एजुकेशन‘ से जुड़ी आस्ट्रेलिया की अल्ट्रा मैराथन रनर सामन्था गश के स्वागत में बलिया के एथलिट माल्देपुर मोड़ से वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम तक दौड़ लगाए. स्टेडियम पहुंची सामन्था गश का स्वागत चन्द्रशेखर मैराथन समिति व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया. स्वागत से अभिभूत सामन्था गश ने कहा कि बलिया के लोगों द्वारा जो प्यार मिला है, वह कभी नहीं भूलूंगी और फिर बलिया आना चाहूंगी.

इसे भी पढ़ें  – अरईपुर में बच्चों ने रैली निकाल अलख जगाई

22 अगस्त 2016 को जैसलमेर से ‘रन इंडिया कैम्पेन‘ प्रारम्भ करने वाली 31 वर्षीय सामन्था गश बाड़मेर, जयपुर, पौढ़ी, कानपुर, वाराणसी, बलिया, छपरा, पटना, दार्जिलिंग होते हुए शिलांग तक जाएंगी. 50 किलोमीटर प्रतिदिन दौड़ लगाने वाली सोमन्था गश का मिशन 76 दिन में 3800 किलोमीटर की दूरी तय करने की है. यहां सीएमओ डॉ. पीके सिंह, एसडीएम सिकन्दरपुर, डॉ. जेपी सिंह, एक्सईएन अलाउद्दीन खां, क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह, मैराथन समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, प्रदीप यादव, मनोज शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, रवि यादव, नीरज राय, अजीत सिंह, गोविन्द जी मौजूद रहे. स्टेडियम से सामन्था गश वर्ल्ड विजन द्वारा चयनित शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्रावि करमपुर नवीन पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें – बच्चों ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है

स्कूल में बच्चों से अपना अनुभव शेयर करने के साथ ही उन्हें बेहतर भविष्य की टिप्स दी. यही नहीं, उन्होंने स्कूल के शौचालय, क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया. यहां बच्चों ने खुद के द्वारा बनायी गयी पेंटिंग भी उन्हें भेंट किया, जिस पर उन्होंने बच्चों की पीठ थपथपाया. स्कूल के प्रधानाध्यापक उमेश सिंह, सतीश कुमार, कुमुद तिवारी, वर्ल्ड विजन के जिला मैनेजर बालमुकुंद, जय सिंह, आशुतोष, संतोष चैबे, अफसारूल, हृदयनारायण, रजत कुमार इत्यादि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – सन फ्लावर के बच्चों ने वीर शहीदों को याद किया

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’