पंचायच चुनावों के दौरान अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाने वाले थाना प्रभारियों को एसपी विपिन ताडा ने सम्मानित किया है। उन्होंने ऐसे थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र भेजा है और उनका हौसला बढ़ाया है।
शैलेश सिंह, एसएचओ, मनियर
एसपी से तारीफ पाने वाले थाना प्रभारियों में मनियर एसएचओ शैलेश सिंह और उभांव थाना पर तैनात इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन हेतु दिनांक 10 जुलाई 2021 को मतदान एवं मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं थाना क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही/ सुरक्षा व्यवस्था किए जाने, शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशस्ति पत्र दिया है। सराहना के साथ ही उनसे अपेक्षा की गई है कि भविष्य में इसी तरह से अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने मातहतों का इकबाल बुलंद किए जाने के कारण पुलिस की समाज में एक अच्छी छवि सामने आई है।
(मनियर से रविशंकर पांडेय के साथ उभांव से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)