अरुणाचल प्रदेश के के गफरोजा में सीमा सड़क सुरक्षा संगठन में तैनात थे इलाकाई गांव आसन निवासी राहुल सिंह (30 वर्ष) पुत्र नरेंद्र सिंह. बताया जाता है कि ड्यूटी के दौरान रास्ते में उनके वाहन पर पेड़ गिर पड़ा. इस हादसे में राहुल की मौत हो गई. जवान की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव मे शोक की लहर व्याप्त हो गई. मंगलवार की रात जवान का शव जब गांव पहुंचा तो उनके दरवाजे पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई. वहीं घर की महिलाओं की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
तीन भाइयों में सबसे छोटे राहुल थे तथा सबसे बडे भाई अरविंद सिंह घर पर ही रहते हैं. दुसरे भाई रोहित सिंह बीएसएफ में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. राहुल सिंह की शादी 4 वर्ष पूर्व ही सोबईबांध में हुई थी. वह अपने पीछे पत्नी प्रियंका (25) एवं पुत्र रणवीर सिंह (3) को छोड़ गए हैं. जवान के अंतिम संस्कार में क्षेत्र से काफी संख्या में लोग शामिल हुए. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने जवान के आवास पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और गहरी संवेदना व्यक्त की.