बलिया में भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब बरामद

बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने गंगा नदी के उस पार से 1225 शीशी हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया है.

शनिवार को शहर कोतवाल सुनील सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी शिवरामपुर घाट पर नाव से अवैध शराब बिहार में ले जाने के लिए उस पार उतर रहा है. उन्होंने शिवपुरदियर पुलिस चौकी प्रभारी जटा शंकर चौबे को इसकी सूचना दी और स्वयं शिवरामपुर घाट के लिए निकल पड़े. घाट पर पहुंचने पर शहर कोतवाल ने देखा कि नाव से शराब उतारी जा रही है. इसी बीच शराब तस्करों की नजर पुलिस पर पड़ी और शराब छोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने मौके से शराब बरामद कर लिया, जिसमें 375 बड़ी शीशी एवं 850 छोटी शीशियां हरियाणा निर्मित शराब पाई गई है. पुलिस ने नाविक समेत चार शराब के तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’