

बलिया। लाहाबन के पास बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. पत्थर सामान्य बोगी में सवार पवन चौधरी (16) सिर में जाकर लगा. नतीजतन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. झाझा से जसीडीह के लिए बलिया एक्सप्रेस खुली. इसी क्रम में लाहाबन हॉल्ट के पास किसी ने ट्रेन में पथराव कर दिया. वारदात की सूचना के बाद रात सवा नौ बजे आरपीएफ ने घायल को मधुपुर स्टेशन पर उतारा और इलाज के लिए उसे रेलवे अस्पताल में दाखिल करवाया. घायल यात्री पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के कांकीनारा निवासी बताया जाता है. वह किउल से सवार होकर पश्चिम बंगाल का नोहाटी जा रहा था. इलाज के बाद घायल यात्री को दूसरे ट्रेन से गंतव्य की ओर भेजा गया.

bagi ballia