Ballia-नवंबर 1962 की ऐतिहासिक लड़ाई के शहीदों की याद में मनाया रेजांगला शहीद दिवस

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

उमेश गुप्ता, बेल्थरारोड, बलिया

बेल्थरा रोड,बलिया. स्थानीय नगर पंचायत के रामलीला मैदान में मंगलवार को रेजांगला शहीद दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय यादव महासभा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में वीर रेजांगला के शहीदों के शौर्य, साहस और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा निवृत्त सैनिकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वक्ताओं ने 18 नवंबर 1962 की ऐतिहासिक लड़ाई का विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि रेवाड़ी एवं गुरुग्राम क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अहीर यादव रेजीमेंट के 120 वीर जवानों ने माइनस 30 डिग्री की हड्डी कंपा देने वाली ठंड में चीन की करीब 6000 सैनिकों की भारी भीड़ का डटकर सामना किया था।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

इस भयंकर युद्ध में 120 में से 114 जवान मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए, लेकिन अंतिम सांस तक दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। कई महीनों बाद मिले उनके शरीर आज भी उनके अदम्य साहस और अमर बलिदान की कहानी कहते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय सेवा, अनुशासन और शहीदों के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति की ज्योति प्रज्वलित करते हैं और राष्ट्रप्रेम को चिरस्थायी बनाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय यादव महासभा के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव रहे जबकि विशिष्ट अतिथियों में श्यामसुंदर यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष), विनीत यादव (जिला महासचिव, युवा प्रकोष्ठ), राघव यादव (जिला मीडिया प्रभारी), आनंद यादव (जिला उपाध्यक्ष), संजय यादव (विधानसभा अध्यक्ष) और डॉ. विजय यादव शामिल रहे।

इस अवसर पर पूर्व सैन्यकर्मियों और समाजसेवा में सक्रिय लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों मे कैप्टन अली हामजा, बब्बन यादव, सूबेदार सुक्खु राम, सूबेदार श्याम प्रसाद, नंदकिशोर, सत्य प्रकाश यादव, नायक गुलाबचंद यादव, इरशाद अली, राम अवध यादव, बृजेश पांडेय, चंद्रप्रकाश, दिनेश यादव, रक्षक राम सरीख यादव, हवलदार शिरकत, पहलवान हरिलाल सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मौजूद रहे।

कार्यक्रम में गायक पप्पू पांडे ने जोशीले देशभक्ति गीतों से माहौल देशभक्ति के रंग में रंग दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनू यादव, अभिजीत यादव नेपाली,नवनीत यादव, कार्तिक यादव कुलदीप यादव सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE